Opposition party meeting in patna
Opposition party meeting in patna : पटना। आज बिहार के पटना में आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के लिए विपक्षी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हैं। जिसमें तमाम पार्टियों के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। बैठक में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडू के CM एमके स्टालिन और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल है।
Opposition party meeting in patna : इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे है। एक ओर जहां मोदी फिर से पीएम पद का चेहरा माने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर केवल नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन कर रहा है। वहीं देखा जाए तो जो पार्टियां कभी एक दूसरे पर आरोप और बयानबाजी करती हुई दिखाई देती थी आज वह कंधे पर हाथ रखकर एक साथ दिखाई दे रही है।
read more : दर्दनाक हादसाः शादी समारोह से लौट रहा था परिवार, तभी सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे
बता दें कि विपक्ष ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही किया था जो आज की बैठक में देखा जा रहा है। 2019 में कांग्रेस ने विपक्ष के कई दलों के साथ मिलकर पीएम मोदी को हराने की रणनीति बनाई थी लेकिन इसका फायदा सीधे तौर से बीजेपी को ही मिला था। लेकिन खास बात ये थी कि उस समय मायावती की पार्टी बसपा भी विपक्ष के साथ थी लेकिन अभी वह इस बैठक के विरोध में है। आज जो विपक्ष की बैठक हो रही है उससे ऐसी ही अनुमान लगाए जा रहे है कि विपक्ष 2019 की तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।