ओडिशा : डीजीपी ने दो रूसी नागरिकों की ‘अप्राकृतिक’ मौत की जांच सीआईडी को सौंपी

ओडिशा : डीजीपी ने दो रूसी नागरिकों की ‘अप्राकृतिक’ मौत की जांच सीआईडी को सौंपी

ओडिशा : डीजीपी ने दो रूसी नागरिकों की ‘अप्राकृतिक’ मौत की जांच सीआईडी को सौंपी
Modified Date: December 27, 2022 / 07:25 pm IST
Published Date: December 27, 2022 7:25 pm IST

भुवनेश्वर, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील कुमार बंसल ने रायगढ़ जिले के एक ही होटल में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले की जांच मंगलवार को सीआईडी से कराने के आदेश दिए। मृतकों में एक रूसी सांसद है।

रूसी सांसद और कारोबारी पवेल एंतोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथ भारत यात्रा पर आए व्लादिमीर बिदेनोव भी 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाए गए थे।

ओडिशा पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया, ‘‘ओडिशा के डीजीपी ने मामलों की जांच रायगढ़ पुलिस थाने से लेकर सीआईडी को सौंपने का आदेश दिया है। ये मामले दो रूसी नागरिकों की रायगढ़ जिले में हुई अप्राकृतिक मौत से संबंधित है।’’

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंतोव अपना 66वां जन्मदिन मनाने के लिए बिदेनोव और दो अन्य मित्रों के साथ पर्यटन वीजा पर रायगढ़ आए थे। उन्होंने बताया कि मृतक के अन्य साथियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में