शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने उठाया 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजन का मुद्दा, मंत्री उमेश पटेल ने दिया जवाब
winter session of cg vidhan sabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दुसरा दिन है। आज कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा
Santram Netam become Speaker
रायपुर : winter session of cg vidhan sabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दुसरा दिन है। आज कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने सदन में 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजन का मुद्दा उठाया। विधायक अजय चंद्राकर ने 36वें राष्ट्रीय खेल आयोजन में चयनित खिलाड़ियों और अधिकारियों की जानकारी मांगी। साथ ही अजय चंद्राकर ने पूछा की खेलों के लिए कहां और कितना प्रशिक्षण दिया गया और उन खेलों में प्रदेश की क्या उपलब्धि रही।
मंत्री उमेश पटेल ने दिया सवाल का जवाब
winter session of cg vidhan sabha : इस पर बयान देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने बताया कि, 36 वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का 22 वां स्थान रहा। यहां 136 खिलाड़ी 40 अधिकारियों का दल गया था। इन लोगों को उन्हें किसी प्रकार का कोई पारिश्रमिक नहीं दिया गया था। इन लोगों को सिर्फ यात्रा के लिए किराया और भत्ता दिया गया था।
यह भी पढ़ें : दादा बने सीएम भूपेश बघेल, ट्विटर पर शेयर की पोते की तस्वीर
अजय चंद्राकर ने उठाया खेल आयोजन के लिए स्वीकृत राशि का मुद्दा
winter session of cg vidhan sabha : इसके बाद विधायक अजय चंद्राकर ने खेल आयोजन के लिए स्वीकृत राशि का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खेल आयोजन के लिए 35 लाख स्वीकृत हुए है। इसमें से मात्र 1 लाख 88 हजार खर्च हुए हैं, तो बाकी पैसे कहां गए और प्रशिक्षकों को भुगतान क्यों नहीं किया गया। इसका जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि ओलंपिक संघ से प्रपोजल मंगाया गया है उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पूर्व पीएम को इस दिग्गज ने बताया प्लेबॉय, जवाब में उन्होंने कही ये बात…
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – खिलाड़ियों को अब तक नहीं मिला पैसा
winter session of cg vidhan sabha : इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ओलंपिक संघ ठीक से काम नहीं कर रहा है। बहुत से खिलाड़ियों को अब तक पैसा नहीं मिला है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर मंत्री पटेल ने सभी को पैसा दिए जाने का आश्वासन दिया।

Facebook



