Jheeram Valley incident: झीरम घाटी कांड की 12वीं बरसी पर पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा-कांग्रेस में चले बयानों के तीर

12th anniversary of jheeram Valley incident: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर तीखे सवाल उठाते हुए कहा कि “12 साल बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं हुई है। NIA ने जांच में लगातार अड़ंगा डाला है।”

Jheeram Valley incident: झीरम घाटी कांड की 12वीं बरसी पर पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा-कांग्रेस में चले बयानों के तीर

12th anniversary of jheeram Valley incident, image source: ibc24

Modified Date: May 25, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: May 25, 2025 6:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 12 साल बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं
  • झीरम घाटी में बने शहीद स्मारक पहुंचे दीपक बैज
  • दूध का दूध और पानी का पानी हो : राम विचार नेताम
  • पहलगाम हमले से झीरमकांड की तुलना

रायपुर: 12th anniversary of jheeram Valley incident, झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पर तीखे सवाल उठाते हुए कहा कि “12 साल बीतने के बावजूद जांच पूरी नहीं हुई है। NIA ने जांच में लगातार अड़ंगा डाला है।” उन्होंने आरोप लगाया कि “FIR में जिन लोगों का नाम था उनसे पूछताछ तक नहीं हुई, जिससे NIA की जांच की गंभीरता पर सवाल उठते हैं।”

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के पुराने वादों को याद दिलाते हुए कहा, “प्रधानमंत्री खुद बस्तर आए थे और कहा था कि 6 महीने में जांच पूरी होगी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।” बघेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने SIT का गठन किया था, लेकिन NIA कोर्ट चली गई। कोर्ट से SIT के गठन की अनुमति मिलने तक कांग्रेस सरकार चली गई।

पूर्व सीएम ने भाजपा पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि “कोल और शराब जैसे मामलों की जांच कई एजेंसियों से करवाई जा सकती है, लेकिन झीरम जैसे संवेदनशील मामले में भारत सरकार SIT के गठन से रोकती है।”

 ⁠

12th anniversary of jheeram Valley incident, वहीं इस मामले में भाजपा नेता ओपी चौधरी की टिप्पणी पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “अगर महंगाई बढ़ेगी तो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी अपने आप बन जाएगी? 80 करोड़ लोगों को 5 किलो चावल में खुश रखने वाली सरकार विकास के दावे कैसे कर सकती है?”

झीरम घाटी में बने शहीद स्मारक पहुंचे दीपक बैज

इधर आज PCC चीफ दीपक बैज झीरम की बरसी पर झीरम घाटी में बने शहीद स्मारक पहुंचे, उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि अब तक झीरम के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है।

दूध का दूध और पानी का पानी हो : राम विचार नेताम

इस बीच झीरम की बरसी पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि “हम सभी चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो।” उन्होंने झीरम मामले को कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति का नतीजा बताया और कांग्रेस नेताओं से पुनर्विचार की सलाह दी।

पहलगाम हमले से झीरमकांड की तुलना

भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने बयान दिया कि “भूपेश बघेल जो सबूत सामने रख रहे हैं, उससे कांग्रेस की बदनामी होगी।” इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि “मोतीलाल साहू खुद घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं, पहले कांग्रेस में थे और अब भाजपा की भाषा बोल रहे हैं।” उन्होंने झीरम कांड की तुलना पहलगाम आतंकी हमले से करते हुए कहा कि “जिस तरह वहां के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला, उसी तरह झीरम के पीड़ित भी आज तक न्याय से वंचित हैं।”

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा कांग्रेस की पदयात्रा पर कटाक्ष करते हुए स्केटिंग की सलाह पर उपाध्याय ने कहा, “पदयात्रा से ही सरकारें बदली हैं। यही पदयात्रा एक बार फिर भाजपा की सरकार बदल देगी।”

झीरम घाटी नक्सली हमले को लेकर एक बार फिर राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है, और जांच की पारदर्शिता को लेकर कई बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं।

read more: जापान को पीछे छोड़ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: नीति आयोग सीईओ

read more: रोहित, विराट और गिल ने हमें विदेशों में टेस्ट मैच जीतने का खाका दिया है: गिल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com