छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एनटीपीसी में हादसा, एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एनटीपीसी में हादसा, एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एनटीपीसी में हादसा, एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल
Modified Date: August 6, 2025 / 04:03 pm IST
Published Date: August 6, 2025 4:03 pm IST

बिलासपुर, छह अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड के संयंत्र में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी के संयंत्र में एयर प्री फिल्टर के प्लेटफार्म के गिरने से मजदूर श्याम साहू (27) की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल चार अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

सीपत थाने के प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि आज जब मजदूर काम कर रहे थे तब प्लांट के यूनिट पांच में एयर प्री फिल्टर का प्लेटफार्म गिर गया। इससे पांच मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के कर्मचारियों और अधिकारियों ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान साहू की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया था।

सतपथी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में तथा तीन अन्य मजदूरों को शहर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है।

एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी पीआर भारती ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

भाषा सं संजीव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में