छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
Modified Date: July 2, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: July 2, 2025 12:10 pm IST

बीजापुर, दो जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) धमाके में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार शाम जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के सिराकोंटा और दम्पाया गांव के मध्य की है।

उन्होंने बताया कि पेगड़ापल्ली निवासी ग्रामीण विशाल गोटे (32) वन उपज (मशरूम) बटोरने के लिए गए थे तभी आईईडी धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि गोटे के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

उन्होंने बताया कि उसे तत्काल मद्देड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर और बाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल जगदलपुर भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों से अनुरोध किया गया है कि वे जंगल में जाते समय विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या निकटतम सुरक्षा शिविर को दें।

राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगलों और सड़कों पर आईईडी धमाके करते हैं। कई बार इसका शिकार ग्रामीण भी हो जाते हैं।

भाषा सं संजीव खारी

खारी


लेखक के बारे में