नक्सलियों के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नक्सलियों के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

नक्सलियों के लिए काम करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: March 12, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: March 12, 2025 9:04 pm IST

रायपुर, 12 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों के लिए कथित रूप से काम करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आईटीबीपी की 27वीं बटालियन और जिला पुलिस के एक संयुक्त दल ने कांकेर जिले के निवासी मोहन गावड़े (34) को गिरफ्तार किया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि गावड़े माओवादियों को उनकी गतिविधियों के सिलसिले में सहयोग पहुंचाता था तथा स्थानीय संचालकों से रंगदारी वसूलने में उनकी मदद करता था।

आईटीबीपी कमांडेंट (27वीं बटालियन) विवेक कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह ने यहां प्रेसवार्ता कहा कि सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि महाराष्ट्र की सीमा से लगा क्षेत्र वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) गतिविधियों से मुक्त रहे।

भाषा संजीव

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में