Bageshwar Baba Padyatra: दिल्ली से हरियाणा और अब वृंदावन तक, बागेश्वर धाम की 10 दिवसीय सनातन यात्रा का आखरी दिन आज, ये बड़ी हस्तियां हो सकती हैं शामिल…

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन यात्रा आज अपने दसवें और अंतिम दिन वृंदावन में भव्य समापन की ओर बढ़ रही है।

Bageshwar Baba Padyatra: दिल्ली से हरियाणा और अब वृंदावन तक, बागेश्वर धाम की 10 दिवसीय सनातन यात्रा का आखरी दिन आज, ये बड़ी हस्तियां हो सकती हैं शामिल…

Bageshwar Baba Padyatra

Modified Date: November 16, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: November 16, 2025 7:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा का दसवां दिन
  • दसवें दिन वृदावन में पहुचेंगी यात्रा
  • जैत गांव से वृदावन के लिए होगी रवाना

Bageshwar Baba Padyatra: वृंदावन: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की 10 दिवसीय सनातन यात्रा आज अपने दसवें और अंतिम दिन वृंदावन में भव्य समापन की ओर बढ़ रही है। यात्रा का यह अंतिम चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आज पदयात्रा जैत गांव से प्रस्थान कर लगभग 7 किलोमीटर का सफर तय करते हुए पावन नगरी वृंदावन पहुंचेगी।

दसवें दिन वृदावन में पहुचेंगी यात्रा

Bageshwar Baba Padyatra: हजारों भक्तों की उपस्थिति में यह आध्यात्मिक यात्रा पूरे मार्ग में धार्मिक उत्साह, भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ आगे बढ़ रही है। यात्रा के वृंदावन पहुंचते ही चार धाम परिसर में विशाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के नामी संत, महंत और धार्मिक हस्तियां एकत्र होंगी। पदयात्रा के विराम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, इन्देश उपाध्याय, देवकीनंदन महाराज समेत ब्रज क्षेत्र के अनेक साधु-संत मौजूद रहेंगे, जो सनातन धर्म की एकता और आध्यात्मिक शक्ति पर अपने संबोधन देंगे।

सीएम मोहन यादव भी हो सकते हैं शामिल

इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा, तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सरकार के कई मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

 ⁠

यात्रा में कई फिल्मी कलाकारों ने भी लिया भाग

Bageshwar Baba Padyatra: जानकारी के अनुसार, इस यात्रा में कई फिल्मी कलाकार और सांस्कृतिक जगत की प्रमुख हस्तियां भी आस्था के साथ जुड़े हुए हैं। सात नवंबर से प्रारंभ हुई यह 10 दिवसीय सनातन यात्रा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और विभिन्न क्षेत्रों से होकर श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था के बीच आगे बढ़ती रही। हर पड़ाव पर लोगों ने गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया।

क्यों की जा रही है यह पदयात्रा ?

Bageshwar Baba Padyatra: यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनियों में एकता स्थापित करना, समाज में सकारात्मकता फैलाना और युवा पीढ़ी को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ना बताया गया है। आज यात्रा का अंतिम पड़ाव तब सम्पन्न होगा जब पं. धीरेंद्र शास्त्री वृंदावन के सुप्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे। उनके दर्शन के साथ ही 10 दिनों तक चली यह विराट सनातन यात्रा आधिकारिक रूप से संपन्न हो जाएगी। यात्रा के समापन पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, क्योंकि इस अवसर पर खास अनुष्ठान और आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। विशाल जनसमूह और देशभर के संतों की उपस्थिति इस यात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने वाली है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।