तिल्दा-नेवरा में सजा पंडित प्रदीप मिश्रा का दरबार, शिव महापुराण सुनने दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त
Shiva Mahapuran katha in Tilda-Newra : 1 अगस्त से 7 अगस्त तक तिल्दा नेवरा में स्थित दशहरा मैदान में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का
Shiva Mahapuran katha in Tilda-Newra
तिल्दा नेवरा : Shiva Mahapuran katha in Tilda-Newra : 1 अगस्त से 7 अगस्त तक तिल्दा नेवरा में स्थित BNB हाई स्कूल ग्राउंड (दशहरा मैदान) में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का आयोजन किया गया है जिसका आज प्रथम दिन। प्रथम दिन की कथा दोपहर दो बजे से शुरू होगी।
सोमवार शाम को हुआ पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन
Shiva Mahapuran katha in Tilda-Newra : बता दें कि, कल शाम 6:00 बजे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रायपुर एयरपोर्ट में आगमन हुआ। इसके बाद नेवरा के आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा एयरपोर्ट में पुष्पगुच्छ देकर पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया गया। रायपुर एयरपोर्ट से पंडित प्रदीप मिश्रा रात्रि 9:00 बजे तिल्दा नेवरा पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा के आगमन के बाद भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। बाजे गाजे के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक दोपहर 2:00 बजे से 5 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा तिल्दा-नेवरा के दशहरा मैदान में शिव महापुराण कथा सुनाएंगे।
सैकड़ों पुलिस कर्मियों की लगी ड्यूटी
Shiva Mahapuran katha in Tilda-Newra : भक्तों के आवागमन को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई। पुलिस वालों के साथ ही हजारों वॉलिंटियर्स निस्वार्थ भाव से अपनी सेवा दे रहे हैं। बता दें कि, शिव महापुराण कथा शुरू होने के दो दिन पहले ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया था और अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले दिन की कथा में शामिल होने के लिए लगभग दो लाख लोग कथा स्थल पहुंचेंगे।

Facebook



