DPS Student Molestation Case: दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाहर परिजनों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप, प्रिंसिपल से इस्तीफे की कर रहे मांग
DPS Student Molestation Case: दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाहर परिजनों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप, प्रिंसिपल से इस्तीफे की कर रहे मांग
DPS Student Molestation Case
DPS Student Molestation Case: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के रिसाली स्थिति दिल्ली पब्लिक स्कूल इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, अभिभावकों ने एक 12 साल की बच्ची के साथ स्कूल में यौन शोषण का आरोप लगाया है। बता दें कि स्कूल के टीचर पर बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है, जिसके बाद से शुक्रवार सुबह स्कूल के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।
Read More: CG Hindi News: कांजी हाउस में 30 गायों की दर्दनाक मौत, तीन दिनों से भूखे सभी मवेशियों ने एक ही कमरे में तोड़ा दम, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करने के बजाय केस दबा दिया है। इसी मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन और पालकों के बीच बैठक चल रही है। प्रदर्शन के दौरान फिलहाल कोई पीड़ित अब तक सामने नहीं आया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि घटना को दबाया जा रहा है। घटना के 27 दिन बाद भी पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई नहीं की।
Read More: Ration Card Latest News: राशनकार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले! राज्य सरकार BPL परिवारों के खाते में डाल रही पैसे, जानें कैसे करें आवेदन?
बता दें कि प्रदर्शनकारियों के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में बच्ची के साथ हुई वारदता के बाद प्रिंसिपल से इस्तीफे की मांग की जा रही है। वहीं, इस मामले पर प्रिंसिपल का कहना है कि किसी को एडमिशन नहीं देने पर यह हंगामा हुआ है। प्रिंसिपल का कहना है कि एक अधिकारी के बच्चे को एडमिशन नहीं दिया था। इधर, अभिभावकों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल घटनाक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और अभिभावकों के बीच बातचीत चल रही है।

Facebook



