छत्तीसगढ़ः अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल, नाराज लोगों ने बस में लगाई आग
Passenger bus overturned uncontrollably, 12 passengers seriously injured
लोरमीः मुंगेली जिले के लोरमी में शुक्रवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more : मॉडल की ऐसी ड्रेस देखकर गार्ड ने निकाल दिया बाहर, ऐसा क्या था आप लगा सकते हैं पता?
जानकारी के मुताबिक ये हादसा लोरमी-डिंडौरी मार्ग पर हुआ है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया।

Facebook



