भाजपा को नहीं देखना चाहिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने, जानिए PCC चीफ मरकाम ने ऐसे क्यों कही ये बात ?

भाजपा जिस भी मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी, सभी का डटकर सामना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर विषय पर चर्चा होगी, सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे।

भाजपा को नहीं देखना चाहिए मुंगेरी लाल के हसीन सपने, जानिए PCC चीफ मरकाम ने ऐसे क्यों कही ये बात ?

Mohan Markam

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 21, 2022 10:21 am IST

PCC Chief Mohan Markam retaliated: रायपुर। PCC चीफ मोहन मरकाम ने पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस पर जनता ने विश्वास जताया है, वो आज भी कायम है। भाजपा जिस भी मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी, सभी का डटकर सामना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर विषय पर चर्चा होगी, सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे।  〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें:  इन चार राशि के जातकों के लिए आज का दिन​ अहम, शुभ होगा या अशुभ देखें राशिफल

इसके साथ ही PCC चीफ मोहन मरकाम ने रमन सिंह के विकेट गिरने और महाराष्ट्र जैसा हश्र होने के बयान पर कहाकि छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस के 71 विधायक दिए हैं, महाराष्ट्र की स्थिति अलग है यहां की स्थिति अलग है। भाजपा के पास सिर्फ 14 विधायक हैं, इसलिए भाजपा को मुंगेरी लाल के हसीन सपने नहीं देखने चाहिए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Asia cup 2022 : अब नहीं होगा श्रीलंका में एशिया कप , देश के आर्थिक हालात सही नहीं , UAE समेत इन देशों को मिल सकती है मेजबानी

मानसून सत्र का आज दूसरा दिन

PCC Chief Mohan Markam retaliated: बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, सदन में आज भी हंगामे के आसार बने हुए हैं, CM भूपेश बघेल आज प्रथम अनुपूरक बजट पेश करेंगे। CM भूपेश बघेल कैग 2020-21 की रिपोर्ट पटल पर रखेंगे। वहीं आज सदन में फिर मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने का मामला गूंज सकता है। इसी मुद्दे पर विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की सूचना है।

ये भी पढ़ें: Presidential Election counting day: कौन बनेगा राष्ट्रपति ? आज आएंगे चुनाव के नतीजे, विपक्ष से यशवंत सिन्हा तो एनडीए से द्रोपदी मुर्मू हैं उम्मीदवार

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली से लौटे हैं, इस दौरान उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा है कि इस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान किसान हैं, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, किसानों के मुद्दे को लेकर और अन्य मुद्दे पर प्रस्ताव लाया गया है, सरकार ने पौने 4 साल में अपना विश्वास खो दिया है। जनता के और विकास के सारे काम रुके हुए हैं। हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com