Pendra News: शिक्षा के मंदिर में झगड़ा.. महिला टीचर ने प्रधानपाठक को चप्पलों से पीटा, इस बात को लेकर हुआ था विवाद
शिक्षा के मंदिर में झगड़ा.. महिला टीचर ने प्रधानपाठक को चप्पलों से पीटा, Pendra News: Female teacher beats principal with slippers
Pendra News
पेंड्रा: Pendra News शिक्षा का मंदिर माना जाने वाला स्कूल अब आपसी विवादों से दूषित होता नजर आ रहा है। कभी प्रबंधन के बीच झगड़ा तो कभी टीचरों के बीच मनमुटाव होता रहता है। नौबत को मारपीट तक भी आ जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले से सामने आया है। यहां महिला शिक्षक की दबंगई देखने को मिली। महिला शिक्षक ने प्रधानपाठक चप्पलों से पिटाई कर दी।
Pendra News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला धनौली का है। यहां प्रधानपाठक और महिला टीचर के बीच स्कूल रूम के सामान को शिफ्ट करने को लेकर विवाद हो गया। महिला टीचर भड़क गई और प्रधानपाठक की चप्पलों से पिटाई कर दी। अब इस पूरे मामले में प्रधानपाठक ने थाने और कलेक्टर से की शिकायत की है।

Facebook



