छत्तीसगढ़ के लोगों को भी चाहिए फ्री की रेवड़ी, केजरीवाल ने PM मोदी के रेवड़ी बांटने के बयान पर साधा निशाना

People of Chhattisgarh also want free Revadi: मोदी जी कहते हैं कि मैं जनता को फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ। तो मोदी जी, आपके वाले तो फ्री की रेवड़ी अपने घर ले जाते हैं। मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है।

छत्तीसगढ़ के लोगों को भी चाहिए फ्री की रेवड़ी, केजरीवाल ने PM मोदी के रेवड़ी बांटने के बयान पर साधा निशाना

People of Chhattisgarh also want free Revadi Kejriwal said

Modified Date: July 2, 2023 / 05:30 pm IST
Published Date: July 2, 2023 5:30 pm IST

People of Chhattisgarh also want free Revadi Kejriwal said : बिलासपुर। बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी की महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस महारैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद है। आप की इस सभा का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया गया है। सभा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित किया। केजरीवाल ने मुफ्त की रेवड़ी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।

जन सभा में भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में 90 फीसदी घरों के बिजली बिल जीरो आते हैं। दिल्ली में गरीबों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलने लगी। क्योंकि नीयत साफ है, ये नहीं चाहते ऐसा हो, क्योंकि अगर गरीब का बच्चा पढ़-लिख कर कमाने लगा तो बीजेपी कांग्रेस के पास हाथ जोड़कर कौन आएगा?

read more:  यह कोई नई बात नहीं है, NCP प्रमुख शरद पवार बोले – जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए… 

 ⁠

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं- कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं। हमारी रेवड़ी मिलती तो है। मोदी जी ने जो 15 लाख हर खाते में डालने को कहे थे, वो मिलना तो दूर, जो हमारे घर ₹2000 पड़े थे, वो भी ले लिए।

केजरीवाल ने कहा कि- इन्होंने सब अडाणी को दे दिया है। पंजाब में एक साल हुआ है, घाटे में चल रहे थर्मल पॉवर प्लांट को हमने खरीदा, उसे नफे में लाएंगे। चिट फंड सीओज की सारी संपत्ती जप्त करेंगे और नीलामी करके लोगों का पैसा वापस करेंगे। नीयत हो तो मुमकिन है। साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना। छत्तीसगढ़ के पास लोहा, जंगल, नदियां, खेती सब कुछ है, लेकिन अच्छे नेता और पार्टियां नहीं हैं। वरना 20 साल में राज्य का एक-एक परिवार अमीर होता। आप बीजेपी कांग्रेस से नाराज हैं तो आम आदमी की सभा में पहुंचे हैं। छत्तीसगढ़ आज घोटालों से जाना जाता है। बीजेपी को मौका मिला तो बीजेपी ने लूटा। कांग्रेस को को मौका मिला तो उन्होंने लूटा। पहले दिल्ली का भी यही हाल था। अब दिल्ली तरक्की के लिए जानी जाती है। नीयत साफ़ हो तो सब मुमकिन है।

read more:  आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है, शरद पवार बोले – ये गुगली नहीं ये रॉबरी है… 

मोदी जी कहते हैं कि मैं जनता को फ्री की रेवड़ी बांट रहा हूँ। तो मोदी जी, आपके वाले तो फ्री की रेवड़ी अपने घर ले जाते हैं। मैंने दिल्ली वालों के हाथों में 7 फ्री की रेवड़ी रख दी है।

🔹मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
🔹मुफ़्त और साफ पानी
🔹मुफ़्त तीर्थ यात्रा
🔹महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफ़र
🔹शानदार स्कूल बनाकर मुफ़्त शिक्षा
🔹शानदार महिला क्लानिक हॉस्पिटल बनाकर मुफ़्त इलाज
🔹युवाओं के लिए 12 लाख रोज़गार का इंतजाम

छत्तीसगढ़ के लोगों को भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए। सीएम ने कहा कि कभी सोचा है महंगाई इतनी क्यों? पेट्रोल यहां ₹102/लीटर है। उसमें से पेट्रोल की कीमत ₹57/लीटर, बाकी ₹45/लीटर टैक्स। इतना टैक्स क्यों? ऐसे ही दूध, दाल, चाय, चीनी, चावल पर टैक्स है। ये सारा पैसा मित्रों के लोन माफ़ करने में दे रहे हैं।

read more:  शिंदे सरकार के साथ गए अजित पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

मोदी जी ने कुल 11 लाख करोड़ का कर्ज़ अपने दोस्तों का माफ़ किया है। कुछ तो लिया ही होगा? बेईमानी करें मोदी जी और जेल जाएं ग़रीब के बच्चों के लिए शानदार स्कूल बनाने वाले मनीष सिसोदिया ? उन्होंने कहा कि भारत को पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री चाहिए। मोदी जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने गांव स्कूल के बाद पढ़ाई नहीं की। कोई पढ़ा-लिखा पीएम कभी नोटबंदी नहीं करता। बोले नोटबंदी से भ्रष्ट्राचार खत्म होगा। क्या हुआ⁉️ आतंकवाद खत्म होगा, क्या हुआ⁉️ इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बिलासपुर में ‘चौथी पास राजा’ की ऐसी कहानी सुनाई, जिसमें अनपढ़ राजा ने अपनी मूर्खता से पूरा देश बर्बाद कर दिया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com