Kawardha Accident Update : 20 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, अब तक 18 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा
20 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप, अब तक 18 लोगों की मौत,Pickup fell into 20 feet deep ditch in Kawardha, 18 people dead so far
Kawardha Accident Update
कवर्धा: Kawardha Accident Update छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे को लेकर सीएम साय सहित प्रदेश के कई नेताओं ने दुख जताया है।
Kawardha Accident Update मिली जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वाहन में 25 से ज्यादा लोग सवार होकर तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा होते आसपास के लोगों ने देखा तो गांव में सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर लोगों की मदद के लिए पहुंचे हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके के लिए पहुंच गई है।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने जताया दुख
इस हादसे को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कवर्धा जिले से अत्यंत पीड़ादायक दुर्घटना की जानकारी मिली है। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी तेंदूपत्ता तोड़कर जंगल से घर वापस लौट रहे थे। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
कवर्धा में पिकअप पलटने से 15 लोगों की मौत, 10 घायल || LIVE #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews | @KabirdhamDist | #KawardhaAccident
https://t.co/LjKJ2AqrCT— IBC24 News (@IBC24News) May 20, 2024

Facebook



