CG Rajyotsav 2025 LIVE: ’25 साल का विकास देखता हूं तो गर्व होता है’, राज्योत्सव के मंच से पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025 LIVE: '25 साल का विकास देखता हूं तो गर्व होता है', राज्योत्सव के मंच से पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025 LIVE: ’25 साल का विकास देखता हूं तो गर्व होता है’, राज्योत्सव के मंच से पीएम मोदी ने कही ये बात, देखें लाइव

CG Rajyotsav 2025 LIVE

Modified Date: November 1, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: November 1, 2025 4:25 pm IST

रायपुर: CG Rajyotsav 2025 LIVE प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण किया और राजय स्थापना समारोह में उपस्थित सांसदों, विधायकों और जनसमूह को सम्बोधित भी किया। जिसके बाद पीएम मोदी राज्योत्वस स्थल पहुंचे, यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव में शामिल हुए और राज्योत्सव का शुभारंभ किया।

CG Rajyotsav 2025 LIVE जिसके बाद पीएम मोदी ने संभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को करीब 14,300 करोड़ रुपए की सौगात दी। पीएम मोदी ने अपना संबोधन ‘जम्मो भाई-बहिनी, लड़के-सियान को जय जोहार’ से की। पीएम मोदी ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए मेरे प्यारे भाई-बहनों… जम्मो भाई-बहिनी, लड़के-सियान को जय जोहार…’। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘साथियों 25 साल की यात्रा हम ने पूरी की। 25 साल का एक कालखंड पूरा हुआ है। आज अगले 25 साल का नया सूर्योदय हो रहा है।’ जिसके बाद मोदी ने जनता से मोबाइल का फ्लैशलाइट जलाया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘अटल जी ने आपके सपनों का छत्तीसगढ़ आपको सौंपा, संकल्प लिया था छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदी छूएगा। 25 सालों के सफर को देखकर माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। छत्तीसगढ़ के भाई बहनों ने अनेक उपलब्धियां हासिल की। 25 साल पहले जो भी बोया गया था, आज विकास का वटवृक्ष बन गया है। छग तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं, छग को नया विधानसभा मिला।

 ⁠

 

 

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।