Raipur News: फिर बढ़ी हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की मुश्किलें, कारोबारी से जबरन वसूले थे 50 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज की एक और FIR
Raipur News: फिर बढ़ी हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की मुश्किलें, कारोबारी से जबरन वसूले थे 50 लाख रुपए, पुलिस ने दर्ज की एक और FIR
Raipur News | image source: ibc24
- हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर एफआईआर दर्ज
- कारोबारी से जबरन 50 लाख से ज्यादा की वसूली का आरोप
- आरोपी जमीन के कागजात और गहने भी ले उड़े।
रायपुर: Raipur News हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और उसके गुर्गों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। हाल ही में एक कारोबारी गजानंद सिंह हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Raipur News कारोबारी गजानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि रोहित तोमर और उसके साथी दिव्यांश तोमर, दो कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा ने कारोबारी से 15 लाख रुपए के बदले 50 लाख 51 हजार रुपये से ज्यादा की वसूली की है। इसके अलावा आरोपी ने उनके जमीन के दस्तावेज और गहने भी ले गए।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी तोमर बंधु फरार चल रहे है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।

Facebook



