Bilaspur Viral Video: नशे में चौकीदार ने कर दिया ये बड़ा कांड, मालकिन ने बीच सड़क पर जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

नशे में चौकीदार ने कर दिया ये बड़ा कांड, मालकिन ने बीच सड़क पर जड़े थप्पड़...Bilaspur Viral Video: Drunk watchman did this big crime, mistress

Bilaspur Viral Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • चौकीदार ने मालकिन की कार से मचाया तांडव,
  • कई वाहन क्षतिग्रस्त,
  • महिला ने बीच सड़क पर जड़े थप्पड़,

बिलासपुर: Bilaspur Viral Video:  छत्तीसगढ़ की न्ययाधानी बिलासपुर में सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला एक युवक पर झापड़ की बौझार करते नजर आ रही है। बताया जा रहा है युवक महिला के यहां चौकीदारी का काम करता है। महिला के कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक महिला भी कार के चपेट में आने से बाल बाल बच गई।

Read More : मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह

Bilaspur Viral Video:  मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां साव गली निवासी शिखा नामदेव के यहां राम जाने नाम का युवक चौकीदारी का काम करता है। बताया जा रहा है चौकीदार युवक शराब के नशे में महिला का कार लेकर निकल गया और साव गली के पास नशे की हालत में कार चलाते हुए कई वाहनों को ठोकर मार दिया। इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला भी कार के चपेट में आने से बाल- बाल बच गई।

Read More : सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

Bilaspur Viral Video:  घटना का CCTV फूटेज सामने आया है। जिसमें कार चला रहे चौकीदार की लापरवाही कैद हुई है। इधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़कर इसकी सूचना उसकी मालकिन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मालकिन महिला ने युवक की थप्पड़ से पिटाई की। हालांकि, मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है। शराबी चौकीदार ने क्षतिग्रस्त वाहनों को बनवाने का आश्वासन दिया है। घटना बीते 29 जून की बताई जा रही है।

बिलासपुर कार हादसा मामला क्या है?

बिलासपुर कार हादसा मामला एक शराबी चौकीदार द्वारा लापरवाही से कार चलाने और कई वाहनों को टक्कर मारने से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बिलासपुर कार हादसा मामला में कौन घायल हुआ?

बिलासपुर कार हादसा मामला में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन एक गर्भवती महिला कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

क्या बिलासपुर कार हादसा मामला में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है?

नहीं, बिलासपुर कार हादसा मामला में अभी तक कोई आधिकारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है। चौकीदार ने नुकसान की भरपाई का वादा किया है।

बिलासपुर कार हादसा वीडियो में क्या दिख रहा है?

बिलासपुर कार हादसा मामला के वायरल वीडियो में महिला को युवक पर थप्पड़ मारते और कार से टकराए वाहन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

चौकीदार ने कार क्यों चलाई?

बिलासपुर कार हादसा मामला में बताया गया कि चौकीदार शराब के नशे में था और महिला की कार को बिना अनुमति चलाकर सड़क पर ले गया।