रायपुर: Raipur Doctor Arrested, रायपुर में सीबीआई ने डॉक्टरों की एक टीम को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार नया रायपुर में निजी मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंची थी। जिन पर कॉलेज प्रबंधन से 55 लाख रुपए हवाला के ज़रिए लेने का आरोप है। इस मामले में CBI ने 3 डॉक्टरों समेत कुल 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
कोर्ट में पेश किए गए आरोपियों में डॉ.मंजुप्पा CN, डॉ.चित्रा एम एस, डॉ. अशोक सालके, अतुल कुमार तिवारी और सतीशा ए को कोर्ट में पेश किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने 7 जुलाई तक रिमांड पर CBI को सौंप दिया है।
आपको बता दे कि इसके पहले सीबीआई की दिल्ली टीम ने मंगलवार को रायपुर के एक होटल से इन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर चिकित्सा महाविद्यालय के पक्ष में अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। इनमें श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर के पदाधिकारी, निरीक्षण कर रहे डॉक्टर और अन्य बिचौलिये शामिल हैं।
मामले में सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ समेत कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इन स्थानों से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में सक्रिय था।