भिलाईः राजधानी रायपुर से सटे सराफा व्यवसाई से लूट और हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को बनारस से पकड़ा है। आरोपियों को लेकर पुलिस की टीम जल्द ही दुर्ग पहुंचेगी।
Read More : Ban on twine and series bombs: राजधानी में इन बमों पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
बता दें कि अमलेश्वर में गुरूवार दोपहर तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने पहले ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर दबिश दी थी। इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थी। इस वारदात का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सुबह ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी थी। इसी बीच अब 4 और आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर आई है।
Read More : स्कूल पर लापरवाही का आरोप, क्लासमेट की एक गलती से बच्ची के जीवन में छा गया अंधेरा