Ban on twine and series bombs: राजधानी में इन बमों पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Ban on twine and series bombs: राजधानी में सुतली और सिरीज बम पर लगी रोक, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी
Ban on twine and series bombs
Ban on twine and series bombs: भोपाल। राजधानी भोपाल में सुतली और सिरीज बम पर कलेक्टर ने रोक लगा दी है। पटाखों को लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार सुतली और सिरीज बम के भंडारण और विक्रय प्रतिबंधित लगा दिया गया है। इसी के साथ जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों टीम का गठन किया गया है। नियमविरुद्ध पटाखा विक्रय पर तत्काल लाइसेंस निरस्त होगा।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस पर अपनाएं लाल किताब के उपाय, हमेशा भरे रहेंगे धन के भंडार

Facebook



