Police arrested the accused who robbed 26 lakhs, committed the crime by becoming a crime branch officer three years ago

26 लाख की लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन साल पहले क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन वारदात को दिया था अंजाम

Police arrested the accused who robbed 26 lakhs, committed the crime by becoming a crime branch officer three years ago

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 29, 2021/10:23 pm IST

रायपुरः तीन साल पहले क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आखिरकार रायपुर की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने उन्हे अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी हरीश सेन के कब्जे से देशी कट्टा और 1 कारतूस बरामद किया है।

READ MORE : सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर हुए IPL से बाहर, जानिए क्या है वजह

जानकारी के अनुसार आरोपी हरीश सेन ने साल 2019 में क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोहा कारोबारी के मुंशी से 26 लाख की लूटपाट की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE : छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य विभाग 1715 पदों पर करेगा भर्ती, डाक्टरों समेत SR JR नर्सिंग और फिजियोथेरेपिस्ट पर भी नियुक्तियां

बता दें कि इस मामले में 3 लुटेरे गिरफ्तार पहले हो चुके है। लेकिन आरोपी हरीश सेन फरार चल रहा था।

 
Flowers