Yash Sharma Murder Case: पहले तेलीबांधा से किया अपहरण.. फिर फॉर्म में बंधकर बनाकर पीटा, यश शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पहले तेलीबांधा से किया अपहरण.. फिर फॉर्म में बंधकर बनाकर पीटा, Police arrested three accused in Yash Sharma murder case

Yash Sharma Murder Case: पहले तेलीबांधा से किया अपहरण.. फिर फॉर्म में बंधकर बनाकर पीटा, यश शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Reported By: Sandeep Shukla,
Modified Date: January 18, 2025 / 03:24 pm IST
Published Date: January 18, 2025 3:17 pm IST

रायपुरः Yash Sharma Murder Case राजधानी रायपुर के तेलीबांधा के रहने वाले यश शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी और यश खेमानी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी तुषार पाहुजा को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को गिरफ्तार तीनों आरोपी रसूख के कारण लगभग ढाई माह से फरार चल रहे थे। परिजनों और सिंधी समुदाय ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

Read More : Ration Card Latest Update : आपका भी राशन कार्ड हो सकता है निरस्त.. 31 जनवरी से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो फिर नहीं मिलेगा योजना का लाभ

15 जनवरी को हुई थी युवक की मौत

Yash Sharma Murder Case मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को यश शर्मा के ही चार दोस्तों ने किडनैप कर डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। अस्पताल ले गए और दवाई दिलाई। इसके बाद युवक की फिर पिटाई की। उसके शरीर को सिगरेट से दागा। इसके चलते युवक की आंतें फैल गई हैं और मल-मूत्र नलियां ब्लॉक हो गई हैं। 15 जनवरी को युवक ने AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जुझते हुए दम तोड़ दिया।

 ⁠

Read More : India Squad For Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, किन खिलाड़ियों को मिली जगह जानें यहां 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

यश शर्मा को उसके दोस्त यश खेमानी ने फोन किया और पार्टी करने की बात कही। इसके बाद यश खेमानी कार लेकर तेलीबांधा के पास पहुंच और यश शर्मा को साथ ले गया। कार में यश खेमानी के अलावा तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी भी बैठे हुए थे। चारों ने यश शर्मा से उसके एक अन्य दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा कि वह कहां है। इस पर यश ने उसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने रिंग रोड के पास एक कैफे के बाहर कार रोक दी। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए यश को पीटना शुरू कर दिया। रात 2 बजे हुई इस मारपीट के बाद यश बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर मेकाहारा अस्पताल ले गए। वहां बहाना बताकर डॉक्टर से दर्द की दवाई ली। फिर सुबह करीब 7 बजे VIP रोड स्थित शगुन फॉर्म के कमरा नंबर 107 में पहुंचे।

Read More : Crime News: ग्रामीणों ने पार की सारी हदें, बुर्जुग महिला को पिलाई पेशाब, फिर लोहे की छड़ से दागे शरीर, जानें किस वजह से दिया वारदात को अंजाम 

दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा

वहां उन्होंने दो दिनों तक यश को बंधक बनाकर रखा। इस बीच भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लात-घूसों से उसके छाती पर मारा। यश की हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे चरोदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यश ने वहां से किसी तरह घर में फोन किया। आरोपियों ने उसे नाम और घटना न बताने की शर्त पर धमकी देते हुए घरवालों से बात करवाई। इसके बाद यश शर्मा ने डरकर घर वालों को एक्सीडेंट हो जाने का बहाना दिया। फिर घर आ गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।