Yash Sharma Murder Case: पहले तेलीबांधा से किया अपहरण.. फिर फॉर्म में बंधकर बनाकर पीटा, यश शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पहले तेलीबांधा से किया अपहरण.. फिर फॉर्म में बंधकर बनाकर पीटा, Police arrested three accused in Yash Sharma murder case
रायपुरः Yash Sharma Murder Case राजधानी रायपुर के तेलीबांधा के रहने वाले यश शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों तुषार पंजवानी, चिराग पंजवानी और यश खेमानी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपी तुषार पाहुजा को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को गिरफ्तार तीनों आरोपी रसूख के कारण लगभग ढाई माह से फरार चल रहे थे। परिजनों और सिंधी समुदाय ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
15 जनवरी को हुई थी युवक की मौत
Yash Sharma Murder Case मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर को यश शर्मा के ही चार दोस्तों ने किडनैप कर डंडे और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। अस्पताल ले गए और दवाई दिलाई। इसके बाद युवक की फिर पिटाई की। उसके शरीर को सिगरेट से दागा। इसके चलते युवक की आंतें फैल गई हैं और मल-मूत्र नलियां ब्लॉक हो गई हैं। 15 जनवरी को युवक ने AIIMS में जिंदगी और मौत के बीच जुझते हुए दम तोड़ दिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यश शर्मा को उसके दोस्त यश खेमानी ने फोन किया और पार्टी करने की बात कही। इसके बाद यश खेमानी कार लेकर तेलीबांधा के पास पहुंच और यश शर्मा को साथ ले गया। कार में यश खेमानी के अलावा तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी भी बैठे हुए थे। चारों ने यश शर्मा से उसके एक अन्य दोस्त तुषार तोलानी के बारे में पूछा कि वह कहां है। इस पर यश ने उसके बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने रिंग रोड के पास एक कैफे के बाहर कार रोक दी। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए यश को पीटना शुरू कर दिया। रात 2 बजे हुई इस मारपीट के बाद यश बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर मेकाहारा अस्पताल ले गए। वहां बहाना बताकर डॉक्टर से दर्द की दवाई ली। फिर सुबह करीब 7 बजे VIP रोड स्थित शगुन फॉर्म के कमरा नंबर 107 में पहुंचे।
दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा
वहां उन्होंने दो दिनों तक यश को बंधक बनाकर रखा। इस बीच भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। लात-घूसों से उसके छाती पर मारा। यश की हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे चरोदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यश ने वहां से किसी तरह घर में फोन किया। आरोपियों ने उसे नाम और घटना न बताने की शर्त पर धमकी देते हुए घरवालों से बात करवाई। इसके बाद यश शर्मा ने डरकर घर वालों को एक्सीडेंट हो जाने का बहाना दिया। फिर घर आ गया।

Facebook



