Raipur Police Officer Viral Video : पुलिस अफसर बने ‘बुलेट राजा’, हैंडल छोड़कर कर रहे थे ये काम, वायरल हुआ वीडियो
Raipur Police Officer Viral Video : वीडियो में पुलिस अधिकारी दोनों हाथ छोड़कर मोबाइल में नंबर डायल करते हैं, इसके बाद मोबाइल में बात करते हुए
Raipur Police Officer Viral Video
रायपुर : Raipur Police Officer Viral Video : जिन पुलिस अधिकारियों पर बाइक में स्टंटबाजी करने वाले मनचले युवकों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी है अगर वही गाड़ी चलाते समय लापरवाही करें तो स्टंटबाजी कैसे रुकेगी। असल में रायपुर में एक पुलिस अधिकारी का लापरवाही पूर्वक बुलेट चलाते हुए वीडियो सामने आया है।
वायरल हुआ वीडियो
Raipur Police Officer Viral Video : वीडियो में पुलिस अधिकारी दोनों हाथ छोड़कर मोबाइल में नंबर डायल करते हैं, इसके बाद मोबाइल में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुलेट का नंबर CG 04 MD 4012 दिख रहा है। बुलेट की रफ्तार भी काफी तेज है। वीडियो स्टेशन को नया रायपुर से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का है, जिसें पीछे चल रहे लोगों ने बनाया था। सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं की सबका चालान पुलिस काटती है, लेकिन इनका चालन कौन काटेगा।

Facebook



