Chhattisgarh Police recruitment: छत्तीसगढ़ में शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया, पांच जिलों के 67 हजार अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम

Police recruitment process started in Chhattisgarh: एक महीने चलने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए पुलिस ग्राउंड रुद्री में 24 काउंटर बनाए गए हैं। जहां दस्तावेज की जांच होगी, वहीं अभ्यर्थियों के नापजोख फिटनेस की जांच भी की जाएगी।

Chhattisgarh Police recruitment: छत्तीसगढ़ में शुरू हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया, पांच जिलों के 67 हजार अभ्यर्थी दिखाएंगे दमखम
Modified Date: November 16, 2024 / 05:36 pm IST
Published Date: November 16, 2024 5:36 pm IST

धमतरी: Police recruitment process started in Chhattisgarh पुलिस आरक्षक भर्ती की शुरुआत आज से धमतरी में हो चुकी है। पुलिस आरक्षक के 102 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना दम दिखाएंगे। धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के करीब 67 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक महीने चलने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए पुलिस ग्राउंड रुद्री में 24 काउंटर बनाए गए हैं। जहां दस्तावेज की जांच होगी, वहीं अभ्यर्थियों के नापजोख फिटनेस की जांच भी की जाएगी।

read more: Sukhbir Singh Badal Resigned: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दिया पद से इस्तीफा, जानें क्या है कारण

पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए पहले दिन बलौदाबाजार जिले के करीब 500 अभ्यर्थियों को दस्तावेज और फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था। लेकिन 200 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, 300 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। आज पुलिस ग्राउंड रुद्री में सुबह 6 बजे से पुलिस आरक्षक भर्ती महाकुंभ की शुरूआत की गई है। सुबह से अभ्यर्थी काफी उत्साहित दिखे।

 ⁠

read more: झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज

शुरूआत में ही तकनीकी खराबी, रनिंग चीफ मशीन बीच में बार बार बंद हो रही थी, तो वहीं कंप्यूटर सिस्टम में सर्वर डाउन के चलते भर्ती प्रक्रिया की गति धीमी होने से अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही थी। एक महीने चलने वाली पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए प्रतिदिन 500 से 2500 अभ्यर्थियों की जांच होगी। व्यवस्था के लिए 200 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com