Keshkal News : अवैध नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 121 किलों गांजे के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
Keshkal News : फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्कर्मा ने बताया कि, पिकअप वाहन से 1 क्विंटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
Keshkal News
केशकाल : Keshkal News : फरसगांव पुलिस को आज सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि उड़ीसा से माकड़ी से होते हुए फरसगांव की ओर सफेद पिकअप ओ.डी. 24 एच. 3670 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही फरसगांव टीआई अपने टीम के साथ रांधना रोड़ में बरकई पुलिया के समीप नाकेबंदी की गई और पिकअप को रोककर तलाशी ली गई। पिकअप वाहन के पीछे डाला में तालपतरी से ढ़का हुआ 03 प्लास्टिक बोरी में 20 पैकेट गांजा मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नबजीत पिता कुमोद सरकार उम्र 26 वर्ष निवासी सिलाटी पोस्ट बेनोरा थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा का होना बताया।
फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्कर्मा ने बताया कि, पिकअप वाहन से 1 क्विंटल 21 किलो 650 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है साथ ही पिकअप को भी जप्त किया गया, वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर थे है।

Facebook



