बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

अंबिकापुर। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने लंबे समय से अलग-अलग थानों में जमे हुए पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। सरगुजा एसपी भावना ....

बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: थानों में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

Recruitment in Chhattisgarh Police

Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 23, 2022 6:28 pm IST

अंबिकापुर। Police transferred in Ambikapur : सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने लंबे समय से अलग-अलग थानों में जमे हुए पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने सर्जरी करने की कोशिश की है, जिसके तहत अंबिकापुर कोतवाल रहे निरीक्षक भारद्वाज सिंह को कोतवाली से हटाते हुए दरिमा थाने का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः  मौसेरे भाई ने बहन के साथ किया ऐसा काम कि दो बहनों ने कर ली खुदकुशी, रक्षाबंधन के दिन रूकी थी मौसी के घर

टीआई को हटाकर एसआई को अम्बिकापुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चार थानों के थानेदार बदले गए गए हैं। तीन निरीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक और 16 रक्षकों का तबादला किया गया है। वहीं अंबिकापुर जैसे महत्वपूर्ण थाने का प्रभार सब स्पेक्टर रूपेश नारंग के जिम्मे सौंपा गया है। इसी तरह दरिमा थाना की प्रभारी रही निरीक्षक अंजू चेलक अब महिला सेल व संवाद शाखा की प्रभारी बनाई गई हैं। निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को कमलेश्वरपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं कमलेश्वरपुर के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शिशिरकांत सिंह को कमलेश्वरपुर से स्थानांतरित कर सीतापुर में पदस्थ किया गया है।

 ⁠

इसके अलावा दो प्रधान आरक्षक समेत 16 पुलिसकर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है। सरगुजा एसपी भावना गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए सभी पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। बता दें कि सरगुजा जिले में कई ऐसे निरीक्षक लाइन में ड्यूटी दे रहे हैं, जिन्हें थानों की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जा रही। सब इंस्पेक्टर पर ज्यादा भरोसा दिखाते हुए एसपी ने अम्बिकापुर कोतवाली समेत सीतापुर थाने की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर के कंधों पर सौंपी है। ऐसे में देखना होगा कि एसपी की इस सर्जरी का जिले के पुलिसिंग में क्या असर होता है।

यह भी पढ़ेंः  रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

 


लेखक के बारे में