रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …
रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? Ex Sarpanch Beats to Dalit Students due to Not Wear School Dress
Teacher accused
भदोही: Ex Sarpanch Beats to Dalit Students भदोही जिले के चौरी थाना इलाके के सरकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा के विद्यालय गणवेश में नहीं आने पर मानिक पुर के पूर्व प्रधान द्वारा उसे मारपीट कर स्कूल से भगा दिए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Ex Sarpanch Beats to Dalit Students चौरी थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने मंगलवार को बताया कि मानिकपुर गांव निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा रोज की तरह सोमवार को भी स्कूल गई थी जहां पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने उससे पूछा कि विद्यालय गणवेश (ड्रेस) में क्यों नहीं आई?
यादव ने मुताबिक, इस पर छात्रा ने कहा कि जब उसके पिता खरीद कर देंगे तो वह स्कूल ड्रेस पहनकर आएगी। अधिकारी ने बताया कि इतना सुनने के बाद पूर्व प्रधान ने जातिसूचक शब्दों के साथ छात्रा की कक्षा में पिटाई कर उसे स्कूल से भगा दिया। रोती हुई छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी।
यादव ने बताया की इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर पूर्व प्रधान मनोज कुमार दुबे के खिलाफ सोमवार की रात मारपीट, धमकी और अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी न तो कोई अधिकारी है, न कोई शिक्षक, फिर भी वह आये दिन स्कूल में जाकर बच्चों समेत शिक्षकों से बदसलूकी करता है।

Facebook



