विवादित बयान पर सियासी जंग! डी पुरंदेश्वरी के बयान पर पक्ष-विपक्ष फिर आए आमने-सामने

विवादित बयान पर सियासी जंग! डी पुरंदेश्वरी के बयान पर पक्ष-विपक्ष फिर आए आमने-सामने! Political battle in Chhattisgarh over D Purandeshwari's controversial statement!

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 4, 2021 11:24 pm IST

रायपुर: बीजपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर होती जा रही है। कांग्रेस ने उसे छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान से जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए, तो वही बीजेपी ने भी मीडिया के सामने सफाई दी कि पुरंदेश्वरी का आशय थूकना नहीं फूंकना कहना था, जिसे कांग्रेस पार्टी तिल का ताड़ बना रही है।

Read More: सीएम से मुलाकात के बाद सहायक शिक्षक संघ ने स्थगित किया आंदोलन, राजधानी में जुटने वाले थे 50 हजार से अधिक कर्मचारी

बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के इसी बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा है। बीजेपी के चिंतन शिविर में दिए इस बयान के करीब 48 घंटे बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 मंत्रियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश प्रभारी समेत पूरी बीजेपी पर जमकर बरसे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजपी को किसान विरोधी, छत्तीसगढ़िया विरोधी, छत्तीसगढ़िया की संस्कृति विरोधी और छत्तीसगढ़ में नफरत की जहर उगाने वाली पार्टी भी कह दी है।

 ⁠

Read More: कलेक्टर्स के बाद IPS अफसरों के बंपर तबादले, बदले गए कई जिलों के SP, देखिए सूची

सत्तारूढ़ कांग्रेस का पुरंदेश्वरी के बयान को छत्तीसगढ़ की अस्मिता और किसानों के सम्मान से जोड़ना साफ संकेत है कि 2018 में छत्तीसगढ़िया और किसानों की ओर से मिले बंपर जनाधार को कांग्रेस जरा भी कम नहीं होने देना चाहती। इसलिए कांग्रेस पुरंदेश्वरी के बयान को किसानों के सम्मान से जोड़कर पुरंदेश्वरी से माफी की मांग की है।

Read More: CMO के पैर पर गिरकर बुजुर्ग बोले- मैडम हमारे गांव के बच्चों की जान बचा लीजिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और 9 मंत्रियों के आरोपों की बौछार से घिरी बीजेपी ने भी कुछ घंटों बाद पत्रकार वार्ता आयोजित कर डी पुरंदेश्वरी के बयानों पर सफाई दी। बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अपनी अंतर्कलह से गुजर रही है। इसलिए पुरंदेश्वरी के एक शब्द को लेकर मुख्यमंत्री समेत नौ मंत्री सामने आए जो कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है। पुरंदेश्वरी के बचाव में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय उनका आशय थूकना नहीं फूंकना था। पुरंदेश्वरी दक्षिण राज्य की है इसलिए प्रोनाउनसेशन में कई बार ऐसी बातें हो जाती है, जिसे कांग्रेस नेता तिल का ताड़ बना रहे हैं। सांसद सुनील सोनी ने भी कांग्रेस पर जवाबी हमला किया।

Read More: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ की मांगों का परीक्षण करने गठित की जाएगी समिति, CM ने प्रतिनिधि मंडल को दिया आश्वासन

अक्सर थू-थू की बात आम जनता करती है, लेकिन पहली बार देश की दो बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही थू-थू पर बयानबाजी हो रही है। इससे पहले भी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर कई अपशब्दों का प्रयोग किए है, जिसकी चर्चा केवल कुछ दिनों तक ही रही। ऐसे में अब देखना होगा डी पुरंदेश्वरी के इस बयान को आम जनता और किसानों के बीच 2023 तक कैसे जीवित रख अपनी जीत सुनिश्चित कर पाती है छत्तीसगढ़ कांग्रेस?

Read More: नहीं काम करेगा WhatsApp, कंपनी ने यूजर्स को किया अलर्ट, देखिए कहीं सूची में आपका फोन भी तो नहीं


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"