सिंधिया के बहाने सियासी संग्राम! बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

.केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताते हुए सिंधिया ने इसके लाभ गिनाए...लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने राज्य सरकार की खामियां गिनाने पर ज्यादा जोर दिया...

सिंधिया के बहाने सियासी संग्राम! बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग

jyotiraditya scindia in raipur

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: February 5, 2022 10:59 pm IST

रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया…मोदी सरकार ने दावा किया कि ये फ्यूचर बजट है …बड़ी बात ये कि एक नई परंपरा के तहत पहले प्रधानमंत्री ने इसे देशभर के बीजेपी नेताओँ-कार्यकर्ताओं को समझाया…और अब बजट की खासियत को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेताओं को…जिसके लिए मंत्री राज्यों का दौरा कर रहे हैं…इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को रायपुर पहुंचे…केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताते हुए सिंधिया ने इसके लाभ गिनाए…लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने राज्य सरकार की खामियां गिनाने पर ज्यादा जोर दिया…जाहिर है इस पर प्रदेश कांग्रेस जमकर हमलावर है। अब सवाल ये कि राज्य सरकार और कांग्रेस पर आरोपों से क्या केंद्रीय मंत्री का मूल उद्देश्य पूरा हुआ..?

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पैंटी उतारी और पूरे देश में मच गया बवाल, क्यों चर्चा में है ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’..जानें

वैसे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का छत्तीसगढ़ दौरा केंद्रीय बजट में किए गए हितकारी प्रावधानों..और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए था..लेकिन बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए सिंधिया का ज्यादा फोकस राज्य सरकार को घेरने पर रहा..केंद्रीय मंत्री ने अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर और रायपुर में विमानन क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार से सपोर्ट नहीं मिलने की बात कही.. एयर इंडिया को बेचने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि यूपीए सरकार में ही एयर इंडिया को 82 हजार करोड़ का घाटा हुआ था..मोदी सरकार इसे सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है..प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिंधिया ने पीडीएस में भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें:लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही: डॉक्टर

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के दो भारत देश वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले भारत को लेकर रहा होगा.. रायपुर दौरे पर सिंधिया ने अलग-अलग मुद्दों पर निशाना साधा..तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी सभी आरोपों का बारी-बारी से तीखा पलटवार किया.. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2014 से पहले सरकार में सिंधिया केंद्रीय मंत्री थे ..ऐसे में उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्होंने भ्रष्टाचार किया था.. कांग्रेस ने झूठ बोलने के लिए सिंधिया को अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही..

ये भी पढ़ें: अंडर 19 विश्व कप फाइनल : भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य

कुल मिलाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रायपुर दौरा अपने मूल मकसद…केंद्रीय बजट के हितकारी प्रावधानों को समझाने से ज्यादा…राज्य सरकार और कांग्रेस पर दोषारोपण करने पर फोकस दिखा…इस दौरे के दौरान और उसके बाद के विरोध, बयानों और बहस से फिर ये सवाल उठा कि आखिर उनके इस दौरे से आमजनता तो छोड़िए…प्रदेश और पार्टी को वाकई कुछ हासिल हुआ ?


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com