सिंधिया के बहाने सियासी संग्राम! बीजेपी कांग्रेस में छिड़ी जुबानी जंग
.केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताते हुए सिंधिया ने इसके लाभ गिनाए...लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने राज्य सरकार की खामियां गिनाने पर ज्यादा जोर दिया...
jyotiraditya scindia in raipur
रायपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को आम बजट पेश किया…मोदी सरकार ने दावा किया कि ये फ्यूचर बजट है …बड़ी बात ये कि एक नई परंपरा के तहत पहले प्रधानमंत्री ने इसे देशभर के बीजेपी नेताओँ-कार्यकर्ताओं को समझाया…और अब बजट की खासियत को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेताओं को…जिसके लिए मंत्री राज्यों का दौरा कर रहे हैं…इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को रायपुर पहुंचे…केंद्रीय बजट को दूरदर्शी बताते हुए सिंधिया ने इसके लाभ गिनाए…लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने राज्य सरकार की खामियां गिनाने पर ज्यादा जोर दिया…जाहिर है इस पर प्रदेश कांग्रेस जमकर हमलावर है। अब सवाल ये कि राज्य सरकार और कांग्रेस पर आरोपों से क्या केंद्रीय मंत्री का मूल उद्देश्य पूरा हुआ..?
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने पैंटी उतारी और पूरे देश में मच गया बवाल, क्यों चर्चा में है ‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’..जानें
वैसे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का छत्तीसगढ़ दौरा केंद्रीय बजट में किए गए हितकारी प्रावधानों..और मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए था..लेकिन बीजेपी दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए सिंधिया का ज्यादा फोकस राज्य सरकार को घेरने पर रहा..केंद्रीय मंत्री ने अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर और रायपुर में विमानन क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार से सपोर्ट नहीं मिलने की बात कही.. एयर इंडिया को बेचने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान का जवाब देते हुए कहा कि यूपीए सरकार में ही एयर इंडिया को 82 हजार करोड़ का घाटा हुआ था..मोदी सरकार इसे सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है..प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिंधिया ने पीडीएस में भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया।
ये भी पढ़ें:लता मंगेशकर को दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया, स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही: डॉक्टर
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के दो भारत देश वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले भारत को लेकर रहा होगा.. रायपुर दौरे पर सिंधिया ने अलग-अलग मुद्दों पर निशाना साधा..तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी सभी आरोपों का बारी-बारी से तीखा पलटवार किया.. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2014 से पहले सरकार में सिंधिया केंद्रीय मंत्री थे ..ऐसे में उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उन्होंने भ्रष्टाचार किया था.. कांग्रेस ने झूठ बोलने के लिए सिंधिया को अपने बयान पर माफी मांगने की बात कही..
ये भी पढ़ें: अंडर 19 विश्व कप फाइनल : भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य
कुल मिलाकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रायपुर दौरा अपने मूल मकसद…केंद्रीय बजट के हितकारी प्रावधानों को समझाने से ज्यादा…राज्य सरकार और कांग्रेस पर दोषारोपण करने पर फोकस दिखा…इस दौरे के दौरान और उसके बाद के विरोध, बयानों और बहस से फिर ये सवाल उठा कि आखिर उनके इस दौरे से आमजनता तो छोड़िए…प्रदेश और पार्टी को वाकई कुछ हासिल हुआ ?

Facebook



