महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जारी है सियासत, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार

महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जारी है सियासत! Politics continues regarding inflation and prices of petrol and diesel

Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 18, 2021 11:56 pm IST

रायपुर: Politics continues regarding inflation महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत का दौर जारी है। कांग्रेस जहां महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद भी पेट्रोल डीजल की कीमत बहुत ज्यादा होने की बात कह रहे हैं। वहीं भाजपा ने ऐलान किया है कि अगर पेट्रोल डीजल में वैट कम नहीं किया, तो वे 20 नवंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक चक्काजाम और आंदोलन करेंगे।

Read More:  छत्तीसगढ़ में ‘भागवत’…कांग्रेस का हमला! आखिर क्यों एक बार फिर कांग्रेस के निशाने पर है संघ?

Politics continues regarding inflation छत्तीसगढ़ के हर बड़े-छोटे शहर में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रदेश में महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन और पदयात्रा का दौर चल रहा है। भाजपा का कहना है कि पूरे 22 राज्यों में पेट्रोल- डीजल के दाम कम कर दिए गए हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार अब तक सिर्फ सोच रही है। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर चेतावनी दी है कि अगर पेट्रोल डीजल में वैट कम नहीं हुआ, तो वे 20 नवंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक चक्काजाम और आंदोलन करेंगे।

 ⁠

Read More: भाजपा से राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगे आर्यमन सिंधिया? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बड़ी बात

इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मोहन मरकाम ने रायपुर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि नोटबंदी, GST, चुनिंदा कंपनी को फायदे पहुंचाने के लिए किए गए निजीकरण, आर्थिक कुप्रबंधन और विदेश नीति की असफलता के चलते देश महंगाई से जूझ रहा है। खाने के तेल, प्याज, शक्कर, दाल, साबुन, कपड़े, जूते, उर्वरक,मकान, दवा समेत तमाम चीजें महंगी हो गई हैं।

Read More: सस्ती जमीन दिलाने के नाम पर पूर्व कांग्रेस नेता ने लगाया लाखों का चूना, पहुंचा हवालात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम हमेशा पड़ोसी राज्यों से कम रहेंगे और 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा। देश की आजादी के बाद से अब तक महंगाई ही राजनीति के अखाड़े में चलने वाला सबसे पुराना मुद्दा है। लिहाजा भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इसके लिए एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि इन सबके बीच जनता को राहत कब मिलेगी?

Read More: नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा विधायक ने पूरी की हवस’ पीड़िता ने लगाया आरोप, SP से की ​​​शिकायत


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"