‘नौकरी दिलाने के नाम पर भाजपा विधायक ने पूरी की हवस’ पीड़िता ने लगाया आरोप, SP से की शिकायत
पीड़िता ने लगाया आरोप, SP ये की शिकायत! Rape Complaint Against BJP MLA Pratap Bheel Second Instance In 10 Months
जयपुर: Rape Complaint Against BJP MLA भाजपा विधायक प्रताप भील की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 10 महीने में दूसरी बार प्रताप भील पर रेप का आरोप लगाया है। बता दें कि पहले ही रेप के एक मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ जांच चल रही है। वहीं, अब एक अन्य महिला ने प्रताप भील पर नौकरी के नाम पर हवस पूरी करने का आरोप लगाया है।
Rape Complaint Against BJP MLA मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर शहर के दिवाली इलाके की एक लड़की एसपी के सामने पेश हुई और उसने बताया कि वो रोजगार की तलाश में विधायक प्रताप भील से मिली थी। इसके बाद विधायक ने नौकरी दिलाने का भरोसा दिया फिर उसके पास विधायक के फोन लगातार आने लगे फिर दोनों के बीच बातें होने लगीं। बता दें कि 10 महीने पहले फरवरी में सुखेर थाने में भी एक महिला ने विधायक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच CID में अभी तक चल ही रही है।
लड़की ने आरोप लगाया कि पिछले साल मार्च में विधायक उसके घर आए फिर उन्होंने अपने ड्राइवर को बाहर भेज दिया और उसके साथ जॉब दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर कई बार जयपुर ले गए और उसके साथ रेप किया। लड़की का आरोप है कि कुछ दिनों बाद विधायक शादी से मुकर गए।
Read More: Mouni Roy Latest Photos: बिकिनी में मौनी रॉय का सिजलिंग अंदाज, लोगों ने कहा हॉट नागिन
Rajasthan: BJP MLA from Gogunda in Udaipur, Pratap Gameti has been booked on charges of raping a woman on the pretext of marriage
Udaipur SP Manoj Kumar (in photo) says, "The investigation in this matter will be conducted by CID, Crime Branch." pic.twitter.com/HdEJHcf7nW
— ANI (@ANI) November 18, 2021

Facebook



