शह मात The Big Debate: ‘अनुशासन’ की बात चली.. किसकी कमीज ज्यादा उजली? पक्ष और विपक्ष में फिर भिड़ंत, भाजपा ने कांग्रेसियों के तौर-तरीकों पर क्यों उठाया सवाल

'अनुशासन' की बात चली..किसकी कमीज ज्यादा उजली? पक्ष और विपक्ष में फिर भिड़ंत, Politics heats up between BJP and Congress over discipline

शह मात The Big Debate: ‘अनुशासन’ की बात चली.. किसकी कमीज ज्यादा उजली? पक्ष और विपक्ष में फिर भिड़ंत, भाजपा ने कांग्रेसियों के तौर-तरीकों पर क्यों उठाया सवाल
Modified Date: November 12, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: November 11, 2025 11:48 pm IST

रायपुरः CG News छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई में कुछ घटनाओं को आधार बनाकर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का दावा है कि पार्टी ने अनुशासनहीतना समिति का गठन कर कड़े कदम उठाने का फैसला भी किया, लेकिन अब बीजेपी नेता सीधे-सीधे कह रहे हैं कि कांग्रेस और अनुशासन का कोई नाता नहीं है। कांग्रेस में हर समिति महज दिखावा है। जवाब में विपक्ष ने भी सत्ता पक्ष को मौजूदा कुछ घटनाओं के बहाने पलटवार का प्रयास किया है। सवाल है ये नौबत क्यों है, कितने सच हैं आरोप?

CG News  छत्तीसगढ़ कांग्रेस को लेकर जुबानी वार तीखे होते जा रहे हैं। पहले पूर्व कांग्रेंसी विधायक बृहस्पत सिंह और अब भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस की आंतरिक स्थिति पर चुटकी ले रहे हैं। अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की अनुशासनहीनता समिति पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में अनुशासन ही नहीं है तो समिति क्या करेगी? चंद्राकर ने फिर दोहराया कांग्रेसी एक-दूसरे पर गोलियां चला रहे हैं, हमले करा रहे हैं, वहां अनुशासन समिति महज दिखावा है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने पूर्व मंत्री चंद्राकर के तंज का जवाब दिया। बिलासपुर में बीजेपी नेताओं की भिडंत का जिक्र करते हुए कहा कि दिखावे की राजनीति करने वाली बीजेपी हमें नसीहत ना दे। बीजेपी में संवाद हीनता है, पार्टी में यही चल रहा है।

वैसे, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कांग्रेस को खतम दल बताते हुए, कमजोर विपक्ष बताने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चंद्राकर ने कांग्रेस में टैलेंट हंट पर तंज कसा- कहा कांग्रेस टैलेंट की नहीं राज परिवार के प्रति निष्ठा की जरूरत है। कांग्रेस में संगठन एकता या अनुशासन की बात पूरी तरह बेमानी है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।