छत्तीसगढ़ में भी ED की एंट्री से गरमाई सियासत, सीएम भूपेश ने उठाए ये सवाल तो पूर्व सीएम ने किया पलटवार

Politics heats up due to ED's entry in Chhattisgarh too

छत्तीसगढ़ में भी ED की एंट्री से गरमाई सियासत, सीएम भूपेश ने उठाए ये सवाल तो पूर्व सीएम ने किया पलटवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: August 5, 2022 11:18 pm IST

ED’s Entry in Chhattisgarh अब छत्तीसगढ़ में भी ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी की टीम ने प्रदेश के कई जिलों में दबिश दी है। इस बार ईडी की टीम ने कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापामार कार्ऱवाई की है।

Read more : सरकारी कर्मचारियों को खुश करने में जुटी सरकार, एक के बाद एक लिए जा रहे कई फैसले, जानिए आखिर क्या है वजह 

छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के अब ED ने छापामार कार्रवाई की है। टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां दबिश दी। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर छापा मारा है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव में भी टीम ने ज्वेलर्स समेत,टेक्सटाइल और कई अन्य ठिकानों पर रेड डाली और अहम दस्तावेजों को जब्त किया है। इसके 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने भी छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उधर ईडी की कार्ऱवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाए हैं।

 ⁠

Read more :  नौकरशाही से राजशाही, सियासत में एक और IAS की एंट्री, चुनाव लड़ने का किया ऐलान 

उधर भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह ने पलटवार किया। बहराहल देश में ईडी पिछले कुछ महीने से ज्यादा ही सक्रिय है और विपक्ष ईडी और केंद्र सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।