Poor health system took the life of another newborn beby

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली एक और नवजात की जान, लंबे इंतजार के बाद आया एम्बुलेंस, रास्ते में ही मासूम ने तोड़ा दम

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था ने ली एक और नवजात की जान : Poor health system took the life of another newborn beby

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 22, 2022/5:00 am IST

सुकमाः लचर स्वास्थ्य व्यवस्था एक नवजात की जान ले गई। सुकमा के दोरनापाल के उप स्वास्थ्य केन्द्र में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे का स्वास्थ्य सहीं नहीं था। जिसके चलते बच्चे को सुकमा के लिए रेफर किया, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में कोई एम्बुलेंस नहीं थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, यहां के मेयर कैंडिडेट ने वापस लिया नॉमिनेशन, वरिष्ठ नेताओं को नहीं लगी भनक 

एम्बुलेंस के आते तक बच्चे की हालत खराब हो चुकी थी। तकरीबन एक घंटे का इंतजार करने के बाद एम्बुलेंस आई..लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस चालक ने भी मृत बच्चे और उसके मां-बाप को अस्पताल में ही छोड़ दिया।

Read more :  ‘भुवनेश्वर कुमार को T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगी जगह’ आशीष नेहरा की भविष्यवाणी ने सबको चौंकाया

मामले की जानकारी जब कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने एम्बुलेंस भेजने की बात कही, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। जिसके बाद लोकल पत्रकार राजा राठौर ने मृत बच्चे और मां-बाप को उनके घर पहुंचाया।

 
Flowers