आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, यहां के मेयर कैंडिडेट ने वापस लिया नॉमिनेशन, वरिष्ठ नेताओं को नहीं लगी भनक
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, यहां की मेयर कैंडिडेट ने वापस लिया नॉमिनेशन : Mayor candidate Rani Vishwakarma withdrew her nomination
भोपालः Mayor candidate Rani Vishwakarma मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को भोपाल में बड़ा झटका लगा है। यहां से मेयर कैंडिडेट रानी विश्वकर्मा ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया और आप नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : सत्ता.. सियासत.. सिहांसन, विपक्ष का ‘तंज आसन’! आखिर इसे नौटंकी क्यों कहा जा रहा है?
Mayor candidate Rani Vishwakarma बता दें कि दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी आप ने मध्यप्रदेश के सभी नगर निगम में मेयर प्रत्याशी उतारे हैं। भोपाल से मेयर प्रत्याशी रानी विश्वकर्मा ने 18 जून को नॉमिनेशन जमा किया था और प्रचार में भी जुट गई थीं। लेकिन अचानक 20 जून की शाम को उन्होंने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया।

Facebook



