ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्राचार्य की मौत, सदमे में पूरा परिवार
Principal died in train accident : जिले के अकलतरा के जवाहरपारा में ट्रेन की चपेट में आने से प्राचार्य बालाराम खैरवार की मौत हो गई है।
Two brothers got electrocuted
जांजगीर-चांपा : Principal died in train accident : जिले के अकलतरा के जवाहरपारा में ट्रेन की चपेट में आने से प्राचार्य बालाराम खैरवार की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है। बालाराम खैरवार, बरगवां में प्राचार्य के पद पर पदस्थ थे। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं।
रेलवे ट्रैक के पास टहलने के दौरान हुआ हादसा
Principal died in train accident : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्राचार्य बालाराम खैरवार अकलतरा के जवाहर पारा में रहते थे और रोज की तरफ रेलवे ट्रैक के पास टहलने गए हुए थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और घटना में प्राचार्य बालाराम खैरवार की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : पूर्व महापौर और तीन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज, किया था ये काम
सदमे में परिजन
Principal died in train accident : घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। आपको बता दें कि बालाराम खैरवार, बरगवां के स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ थे और वह बरबसपुर गांव के रहने वाले थे। साथ ही, वह वर्तमान में अकलतरा के जवाहर पारा में रहते थे।

Facebook



