Priyanka Gandhi will participate in Bharose ka Sammelan program

‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्य्रकम में शामिल होंगी प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल करेंगे ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ

Bharose ka Sammelan program : बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आज भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 12:00 PM IST, Published Date : April 13, 2023/11:20 am IST

जगदलपुर : Bharose ka Sammelan program : बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आज भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ आएंगी। इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमण को देखते हुए धारा 144 लागू, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

1 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे सीएम

Bharose ka Sammelan program : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नई दिल्ली से पूर्वान्ह 11 बजे विमान द्वारा रवाना होकर दोपहर 1 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम बघेल दोपहर 1.35 बजे जगदलपुर के लालबाग मैदान पहुंचकर भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में वे ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना‘ का शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री बघेल जगदलपुर से 3.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 4.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें