IAS Promotion in CG: प्रदेश के 7 IAS अधिकारियों का प्रमोशन, उप सचिव स्तर के अधिकारी बने…देखें पूरी लिस्ट
Promotion of 7 IAS officers in CG: इन अधिकारियों को अपनी 4 साल की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन मिला है। सभी 7 अधिकारी उप सचिव स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। ये सभी अधिकारी 2020 बैच के आईएएस है।
Pakistani judo player dies of head injury
IAS Promotion in CG: रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 7 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इन अधिकारियों को अपनी 4 साल की सेवा पूरी करने पर प्रमोशन मिला है। सभी 7 अधिकारी उप सचिव स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। ये सभी अधिकारी 2020 बैच के आईएएस है।
जारी सूची के अनुसार कुमार विश्वरंजन सीईओ दंतेवाड़ा, अभिषेक कुमार सीईओ जशपुर, प्रतीक जैन अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर जीएसटी, सुश्री सुरुचि सिंह सीईओ राजनंदगांव, हेमंत रमेश नंदनवार सीईओ बीजापुर, रोमा श्रीवास्तव सीईओ धमतरी, आकांक्षा शिक्षा खालको सीईओ नारायणपुर के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट
New Doc 02-01-2024 16.58 by ishare digital on Scribd
read more: पिकअप से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट जब्त, रायपुर में खपाने के लिए निकले थे आरोपी

Facebook



