पिकअप से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट जब्त, रायपुर में खपाने के लिए निकले थे आरोपी

Fake notes worth Rs 3 crore 80 lakh seized:

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 05:06 PM IST

Fake notes worth Rs 3 crore 80 lakh seized: महासमुंद। सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख के नकली नोट के साथ वाहन के चालक को गिरफ्तार किया है और चालक का एक सहयोगी फरार है । सूचना के आधार पर पुलिस ने अग्रसेन चौक सरायपाली में पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU 4670 को रोका और चेक किया । वाहन में चार बोरी थी । पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमें 12 साड़ी के नीचे 500-500 सौ 760 पैकेट नकली नोट रखा था।

read more: CM Vishnudeo Sai Raigarh Visit: एक दिवसीय दौरे पर कल रायगढ़ जाएंगे सीएम साय, कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप वाहन से नकली नोट की खेप सारंगढ़ से रायपुर जा रही है । पुलिस ने वाहन चालक अरुण सिदार उम्र 18 वर्ष निवासी सरायपाली सारंगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अरुण ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का ही एक परिचित ने कुछ सामान ले जाने के लिए वाहन बुक किया था । मेरे वाहन में ग्राम अमेठी सारंगढ़ से ये चार बोरी लदा,जिसे लेकर रायपुर जाना था ।

पुलिस ने इस पूरे मामले में वाहन चालक को धारा 489 ( ख ) ( ग) 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है । गौरतलब है कि नकली नोट कहां छपा , इसमें कौन – कौन लोग शामिल हैं , इस नकली नोट के धंधे को कब से कर रहे हैं और आज तक कितना नकली नोट बनाये और कहां- कहां खपाये इन सब सवालों के जवाब में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है ।

read more: Heeramandi First Look Out: आपकी रातों की नींद उड़ाने आ रही हीरामंडी तवायफें, संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज का फर्स्ट लुक हुआ जारी