Medical college in CG: प्रदेश के इस जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
Medical college in CG: प्रदेश के इस जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
मुंगेली: Medical college in CG छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मुंगेली में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। जिसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे।
Medical college in CG आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज तीन अशासकीय संकल्प सर्वसम्मति से पारित किए गए। पहले अशासकीय संकल्प भाजपा विधायक अजय चंद्राकर द्वारा लाया गया। जिसके तहत प्रदेश में मंडी शुल्क 3% को घटकर 1.50 प्रतिशत किया गया। वही कृषक कल्याण शुल्क 0.5% किया गया। इसी तरह भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने अशासकीय संकल्प लाया।
जिसके तहत मुंगेली में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसी तरह पुन्नूलाल मोहले के ही एक और अशासकीय संकल्प पर आदिम जनजाति विभाग के मंत्री राम विचार नेताम ने कहा मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण में 25% से अधिक आदिवासी बाहुल्य गांवों को आदिवासी विकास प्राधिकरण में शामिल किया जाएगा। इससे आदिवासी वर्ग को लाभ होगा और इस क्षेत्र के विकास में गति आएगी।

Facebook



