स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 500 से अधिक पदों पर भर्ती, CM ने नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की मंजूरी दी

Nursing and Paramedical Recruitment-2023: राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

  •  
  • Publish Date - February 23, 2024 / 05:57 PM IST,
    Updated On - February 23, 2024 / 05:58 PM IST

Nursing and Paramedical Recruitment-2023 जयपुर। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 20 हजार 500 से अधिक पदों पर नर्सिंग व पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में इन भर्तियों में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं का भविष्य राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए भर्ती से संबंधित कार्यवाही को गति देकर समयबद्ध रूप से पूरा करने का प्रयास करें।

read more:  पति को भरण-पोषण के लिए हर महीने 5 हजार रुपये देगी पत्नी, कुटुंब न्यायालय ने लिया अनोखा फैसला 

वहीं राज्य में चिकित्सा मंत्री के निर्देशों के बाद इस बहुप्रतीक्षित भर्ती को पूरा करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) में टीमों का गठन कर काम शुरू कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शुभ्रा सिंह भर्ती प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए स्वयं गहन मॉनिटरिंग कर रही हैं। भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महाधिवक्ता की राय के अनुसार भर्ती से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को गति दी जाए। वरीयता सूची सहित अन्य परिवेदनाओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण कर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए।

read more: Bank Holidays : मार्च में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम, छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें