जीत के दावे दोनों ओर...जमीन पर किसका जोर ? राहुल गांधी ने भरी हुंकार.. सीजी-एमपी में बनेगी कांग्रेस सरकार |

जीत के दावे दोनों ओर…जमीन पर किसका जोर ? राहुल गांधी ने भरी हुंकार.. सीजी-एमपी में बनेगी कांग्रेस सरकार

विपक्षी दलों की एकजुटता पर गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसा कि 2024 में मोदी का पीएम बनना तय है.. वहीं एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अमित शाह पहले ही दावा कर चुके हैं कि 2023 में भूपेश सरकार जाने वाली है.... और बीजेपी की वापसी होगी।

Edited By :   Modified Date:  June 23, 2023 / 11:53 PM IST, Published Date : June 23, 2023/11:52 pm IST

रायपुर। साल के अंत में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव है.. वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं.. जिसकी तैयारी में राजनीतिक दल अभी से जुट गए हैं.. विपक्षी दल एकजुटता के साथ जीत की हुंकार भर रहे हैं… पटना में आज 15 विपक्षी दलों के सियासी दिग्गजों ने दम दिखाया… इस बैठक में राहुल गांधी ने भी हुंकार भरते हुए कहा कि कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी सरकार कांग्रेस की बनेगी.. हर जगह से बीजेपी का सफाया होगा.. विपक्षी दलों की एकजुटता पर गृहमंत्री अमित शाह ने तंज कसा कि 2024 में मोदी का पीएम बनना तय है.. वहीं एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अमित शाह पहले ही दावा कर चुके हैं कि 2023 में भूपेश सरकार जाने वाली है…. और बीजेपी की वापसी होगी।

यानी..पक्ष हो या विपक्ष..दोनों तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है..। राहुल के बयान पर आज किस तरह से वार पलटवार हुआ आप यहां सुनें।

read more: डॉ. शाहिद अली हो सकते हैं बर्खास्त, पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने थमाया नोटिस…

read more:  दिग्गज, दौरे, दंगल…बीजेपी का होगा मंगल! चेहरे की क्राइसिस से दो चार हो रही कांग्रेस?