Rahul Gandhi MP Visit : चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे राहुल गांधी, अचानक खत्म हो गई हेलीकॉप्टर की फ्यूल, अब यहां बिताएंगे रात
चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे राहुल गांधी, अचानक खत्म हो गई हेलीकॉप्टर की फ्यूल, Rahul Gandhi's helicopter runs out of fuel in Madhya Pradesh
Rahul Gandhi MP Visit
शहडोलः Rahul Gandhi MP Visit मध्यप्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी के हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म हो गया। फ्यूल कम होने के कारण वह शहडोल से उड़ान नहीं भर सके। अब वे शहडोल में ही रात बिताएंगे।
Rahul Gandhi MP Visit मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार को मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा की। शहडोल में सभा करने के बाद वे यहां से रवाना होने वाले थे, लेकिन उनके हेलीकाप्टर की फ्यूल खत्म हो गई। भोपाल से फ्यूल मंगवाया गया, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्यूल समय पर नहीं पहुंच पाया है।अब वे आज रात शहडोल में ही रुकेंगे। वे एक निजी होटल में ठहरे हैं। होटल के आसपास बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।
सरकार बनी तो देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे
शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में आयोजित सभा में राहुल गांधी ने कहा- हमारी सरकार बनने पर देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे। साथ ही किसानों को कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य देंगे। उन्होंने महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपए देने की भी बात कही।.

Facebook



