Raid in Milk and Cheese Processing Unit: दूध और पनीर की प्रोसेंसिंग यूनिट में खाद्य विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में यूरिया, केमिकल और ऑयल जब्त |Raid in Milk and Cheese Processing Unit

Raid in Milk and Cheese Processing Unit: दूध और पनीर की प्रोसेंसिंग यूनिट में खाद्य विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में यूरिया, केमिकल और ऑयल जब्त

Raid in Milk and Cheese Processing Unit: दूध और पनीर की प्रोसेंसिंग यूनिट में खाद्य विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में यूरिया और ऑयल जब्त

Edited By :   Modified Date:  March 28, 2024 / 03:53 PM IST, Published Date : March 28, 2024/3:53 pm IST

Raid in Milk and Cheese Processing Unit: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई  के दूध और पनीर की प्रोसेसिंग यूनिट में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान दूध, पनीर, दूध पाउडर, यूरिया, केमिकल और ऑयल जब्त किया गया।

Read More: Mahtari Vandana Yojana 2nd Installment: बदल गई महतारी वंदन योजना के पैसे आने की तारीख, इस दिन खाते में ट्रांसफर होगी राशि 

बता दें कि पाटन थाना क्षेत्र के देमार गांव में कार्रवाई की गई है। टीम ने सैंपल ले लिए है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देमार गांव में नकली दूध एवं पनीर बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पाटन पुलिस के साथ से देर रात फेक्ट्री में खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा है। वहीं, प्रोसेसिंग यूनिट का संचालक नावेद खान रायपुर के रहने वाला बताए जा रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers