आरक्षक से मारपीट करने वाले विधायक पुत्र ने किया सरेंडर, अब भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
आरक्षक से मारपीट करने वाले विधायक पुत्र ने किया सरेंडर : Raigarh BJP President Umesh Aggarwal may be arrested
रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले थाने में घुसकर पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट मामले में विधायक पुत्र रितिक नायक के सरेंडर करने के बाद अब जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। मामले में कांग्रेस अब जिला भाजपा अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग कर रही है। मामले में राजनैतिक बयानबाजी भी शुरु हो गई है। ऐसे में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मुश्किलें बढ गई हैं।
Read more : जगदलपुर में बनेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
राजनैतिक दबाव को देखते हुए उमेश अग्रवाल को भी थाने में सरेंडर करना पड़ सकता है। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है इसलिए खुद विधायक ने अपने पुत्र को सरेंडर करा दिया है। लेकिन नैतिकता की बात करने वाली भाजपा के पदाधिकारी एफआईआर के बाद भी पद पर बने हुए हैं। नैतिकता के नाते उन्हें पद से इस्तीफा देने के साथ साथ गिरफ्तारी भी देनी चाहिए।

Facebook



