Raigarh Crime News: रायगढ़ में SDM के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट.. भाजयुमो नेता पुलिस की हिरासत में, घरघोड़ा का मामला..

इस पोस्ट की जानकारी जैसे ही एसडीएम को मिली, उन्होंने इसकी शिकायत घरघोड़ा थाने में की। एसडीएम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवा नेता अजीत गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 02:10 PM IST

Raigarh Crime News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • एसडीएम के खिलाफ पोस्ट से बवाल
  • भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता हिरासत में
  • पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

Raigarh Crime News: रायगढ़: जिले के घरघोड़ा थाना इलाके में भाजपा के युवा विंग के नेता का जिले में पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। घरघोड़ा पुलिस ने अफसर की शिकायत के बाद आरोपी युवा नेता को हिरासत में ले लिया है।

सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा अनुविभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर दुर्गा प्रसाद अधिकारी बतौर एसडीएम तैनात है। कुछ समय पहले इलाके के ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता अजीत गुप्ता ने एसडीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया था।

पुलिस ने लिया हिरासत में

Raigarh Crime News: वही इस पोस्ट की जानकारी जैसे ही एसडीएम को मिली, उन्होंने इसकी शिकायत घरघोड़ा थाने में की। एसडीएम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवा नेता अजीत गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

ML Khattar Property Donation: मोदी के इस मंत्री की दरियादिली!.. बेच दी एक करोड़ रुपये की पैतृक जमीन, PM राहत कोष में दान देंगे रकम..

Q1. रायगढ़ में भाजयुमो नेता को क्यों हिरासत में लिया गया?

एसडीएम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में।

Q2. शिकायत किसने दर्ज कराई थी?

घरघोड़ा के एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Q3. पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू की है।