Reported By: Avinash Pathak
,CG Dhan Kharidi Last Date/Image Source: IBC24
रायगढ़: CG Dhan Kharidi Last Date: धान खरीदी के लिए अब बमुश्किल आठ कार्य दिवस शेष रह गए हैं, लेकिन जिले में अभी तक शत-प्रतिशत किसानों से धान खरीदी पूरी नहीं हो पाई है। उलटे किसानों को टोकन जारी नहीं किए जा रहे, कहीं रकबा समर्पण कराया जा रहा है तो कहीं भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है।
CG Dhan Kharidi Last Date: इस मुद्दे को लेकर खरसिया विधायक उमेश पटेल सोमवार को किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपर कलेक्टर (एडीएम) से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपते हुए तत्काल समाधान की मांग की। उमेश पटेल का कहना है कि जिले में अभी भी बड़ी संख्या में किसान धान बेचने से वंचित हैं, बावजूद इसके उन्हें टोकन जारी नहीं किए जा रहे। कई पात्र किसानों को आरआई और पटवारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद ही धान बेचने की अनुमति दी जा रही है। हालात यह हैं कि जिले में आज भी कई किसान एक दाना धान तक नहीं बेच पाए हैं, जबकि खरीदी की समय-सीमा समाप्ति की ओर है।
CG Dhan Kharidi Last Date: विधायक उमेश पटेल ने आरोप लगाया कि सरकार ने एक-एक दाना धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब रकबा समर्पण और टोकन प्रक्रिया के जरिए किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने इसे किसानों के साथ सीधा अन्याय बताया और चेतावनी दी कि यदि समय रहते शत-प्रतिशत धान खरीदी नहीं हुई, तो सभी किसान मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। वहीं इस मामले में जिला प्रशासन का कहना है कि किसानों की समस्याओं की जानकारी मिली है और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।