Raigarh News: इस हालत में मिली दिन से लापता नाबालिग की लाश, परिजनों ने जताई ऐसी आशंका

इस हालत में मिली दिन से लापता नाबालिग की लाश Dead body of missing minor found in this condition, Dead body of minor found floating in dam

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 06:37 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 06:38 PM IST

Dead body of minor who went fishing found in Khamhar Pakut reservoir

रायगढ़। जिले के लैलूंगा में खमहार पाकुट जलाशय में मछली पकड़ने गए युवक की आखिरकार लाश मिली। युवक पिछले तीन दिनों से लापता था। मंगलवार की सुबह डेम के किनारे युवक का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस पिछले तीन दिनों से युवक को तलाश रही थी। युवक के डूबने की आशंका पर बांध में गोताखोरों की टीम भी युवक को तलाश रही थी।

Read More:  घर में महिला को अकेली पाकर शख्स ने किया ऐसा कांड, मंजर देख खौफ में आए ग्रामीण 

मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों को डेम में शव तैरता हुआ नजर आया, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक का नाम संदीप लकड़ा है और उसकी उम्र तकरीबन 17 वर्ष थी। बताया जाता है कि तीन दिन पहले वह डेम में मछली पकड़ने गया था और उसके बाद से लापता था। डेम के किनारे युवक का कपड़ा मिला था, जिससे परिजनों ने डेम में डूबने की आशंका जाहिर की थी। आज सुबह युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना किया है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें