Raigarh News:10वीं की ओपन परीक्षा देते पकड़ाया फर्जी मुन्ना भाई…जीजा की जगह साला दे रहा था एग्जाम

Raigarh News:10वीं की ओपन परीक्षा देते पकड़ाया फर्जी मुन्ना भाई...जीजा की जगह साला दे रहा था एग्जाम

Raigarh News:10वीं की ओपन परीक्षा देते पकड़ाया फर्जी मुन्ना भाई…जीजा की जगह साला दे रहा था एग्जाम

Raigarh News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Avinash Pathak,
Modified Date: April 2, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: April 2, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी तरीके से एग्जाम देते युवक पकड़ाया।
  • 10वीं की ओपन एग्जाम देते पकड़ाया युवक।
  • पुसौर पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार।

रायगढ़। Raigarh News: रायगढ़ जिले के पुसौर में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक फिल्म मुन्ना भाई की तरह फर्जी तरीके से ओपन स्कूल की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी युवक अमन सारथी और उसके साथी यादराम सारथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा साले हैं।

Read More: Imran Masood Speech Live: ’10 सालो में नहीं हो पाया रजिस्ट्रेशन, 6 महीने में कैसे होगा?’.. इस सांसद ने वक़्फ़ संशोधन बिल को बताया संविधान विरोधी

दरअसल, शासकीय स्कूल झलमला में ओपन स्कूल की दसवीं की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान पर्यवेक्षक को छात्र अमन सारथी की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब पर्यवेक्षक ने उसके दस्तावेज की जांच की तो उसका प्रवेश पत्र नकली निकला। जिसके बाद पर्यवेक्षक ने पुसौर पुलिस को मामले की जानकारी दी।

 ⁠

Read More: Woman Gave Birth To Three Children: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, एक बेटा और दो बेटियों के जन्म से खुशी से झूम उठा परिवार

Raigarh News: वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि, वह अपने जीजा याद राम के बदले में परीक्षा में बैठा था। अमन की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के जीजा याद राम सारथी को धरम जयगढ़ से गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

 


लेखक के बारे में